सरकार का बड़ा ऐलान, हाउजिंग सेक्टर को मिलेगी 25 हजार करोड़ रुपये की मदद
सरकार का बड़ा ऐलान, हाउजिंग सेक्टर को मिलेगी 25 हजार करोड़ रुपये की मद।

 


" alt="" aria-hidden="true" />वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार एक स्पेशल फंड बनाएगी जिसमें सरकार का योगदान 10 हजार करोड़ का होगा। इसमें कई और संस्थान शामिल होंगे और सबका मिलाकर 25,000 करोड़ का फंड तैयार होगा। इसमें एसबीआई और एलआईसी भी शामिल होगा। आगे और भी संस्थान इसके साथ जुड़ेंगे।
वित्त मंत्री ने कहा, 'इस फंड के द्वारा एक अकाउंट में पैसे डालकर अपूर्ण प्रॉजेक्ट को लाभ दिया जाएगा। रेरा में जो भी इनकंप्लीट प्रॉजेक्ट हैं उनको एक प्रोफेशनल अप्रोच के तहत सहयोग दिया जाएगा। उन्हें आखिरी स्टेज तक मदद दी जाएगी। यानी अगर 30 प्रतिशत काम अधूरा है तो जबतक प्रॉजेक्ट पूरा नहीं होगा, उन्हें मदद दी जाएगी ताकि होम बायर को जल्दी से जल्द मकान हैंड ओवर हो जाएगी। अगर यह एनपीए भी होगा तब भी उसकी मदद की जाएगी।'