इन्दौर। नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत इंदौर शहर में स्वच्छता की लगातार झोन/वार्ड क्षेत्रो में माॅनिटरिंग व निरीक्षण करने के स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा को निर्देष दिये गये। साथ ही शहर में स्थित कान्ह-सरस्वती नदी व नालो में किसी भी प्रकार का कचरा व ंगंदगी डालने वालो के विरूद्ध भी स्पाॅट फाईन करने के निर्देष दिये गये।
इसी क्रम में झोन 02 सीएसआई श्री अबरार अली व सहायक सीएसआई श्री चेतन यषवाल द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया कि पीलियाखाल नाले में कचरा डाला जा रहा है। इस संबंध में जांच करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कचरा गणेषगंज बडा गणपति स्थित क्लाॅथ मार्केट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारियो द्वारा स्कुल से संबंधित कागज व अन्य कचरा पुरा नाले में फेंका जाता था, जिससे नाले में गंदगी फेलती थी। इस पर सीएसआई श्री अली द्वारा क्लाॅथ मार्केट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर राषि रूपये 25 हजार का नाले में कचरा डालने पर स्पाॅट फाईन किया गया।
सीएसआई श्री अबरार अली ने बताया कि शहर में प्रतिदिन सफाई के साथ ही शहर के प्रमुख बाजारो व क्षेत्रो में रात्रिकालीन सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है, विदित कि मारोठिया बाजार क्षेत्र में कुछ स्थानो पर प्रातःकाल में सडक पर कचरा फेंका जा रहा था। साथ ही जो प्रतिदिन रात में दुकान के बाहर कचरा फेंक देते थे, वह कचरा उडकर पुरे मार्केट में फेल जाता था, जिसके कारण मार्केट के अधिकांष दुकानदार परेषान रहते थे। इस संबंध में उक्त कचरे की जांच करने पर दस्तावेज के आधार पर ज्ञात हुआ कि मारोठिया बाजार में स्थित डायफुड की फर्म लढढा जी की दुकान द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में कचरा ना देते हुए, रात्रि में दुकान बंद करने के पश्चात दुकान का कचरा सडक पर फेंका जा रहा हैं। इससे संबंधित दस्तावेजो के आधार पर सीएसआई श्री अबरार अली, सहायक सीएसआई श्री चेतन यशवाल द्वारा सडक पर कचरा फेंकने पर ओमप्रकाष पिता बालुराम फर्म लढढा जी पर राशी रूपये 3 हजार का स्पाॅट फाईन कर राषि वसुल कि गई।