अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान
 


" alt="" aria-hidden="true" />ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान )। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार  की देर रात आबकारी निरीक्षक प्रमोद सोनकर सर्किल 5 की टीम ने  रोड चेकिंग के  दौरान  LG गोल चक्कर के पास से एक छोटा हाथी गाड़ी को चैकिंग के दौरान रोका जिसको देख वाहन चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया जिसके बाद अबकारी विभाग की टीम ने सख्ती दिखाते हुए गाड़ी की चेकिंग की जिसमे से अवैध शराब क्रेजी रोमियो की 186 पेटियों में 8928 क्वार्टर जो कि फेना डिटर्जेंट के कार्टन में छुपा के रखे हुए थे बरामद किए । कार्यवाही के दौरान अभियुक्त दीपक पुत्र जयनारायण निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा गिरफ्तार हुआ। जबकि चालक सुनील पुत्र बदलूराम निवासी जींद हरियाणा मौके से फरार हो गया । मौके से बरामद  शराब एवं अभियुक्त और शराब बनाने वाली आसवनी के विरुद्ध थाना सूरजपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई। मिली जानकारी के अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है।