लखनऊ अब यूपी पुलिसकर्मियों को हर साल देना होगा अपनी संपत्ति का ब्यौरा।

लखनऊ अब यूपी पुलिसकर्मियों को हर साल देना होगा अपनी संपत्ति का ब्यौरा।" alt="" aria-hidden="true" />


हर साल खरीदी, बेची गई चल, अचल संपत्ति का देना होगा ब्यौरा।


डीजीपी ओपी सिंह ने शासन को भेजा प्रस्ताव आईपीएस,पीपीएस, इंस्पेक्टर, सबइंस्पेक्टर, हेड,कांस्टेबल सभी आए घेरे में।


इस आदेश की जद में ऑलरेडी आईपीएस आते थे अब इस आदेश की जद में पीपीएस एवं नॉन गजेटेड अधिकारी कर्मचारी भी रहेंगे।


सिपाही से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक तक सभी देंगे संपत्ति का ब्यौरा हर साल देना पड़ेगा संपत्ति का विवरण।